ad

Breaking News

Asus Zenfone 6Z has Launch in India

Asus Zenfone 6Z has Launch in India on 19 June, Company has Confirmed :-




Asus कम्पनी ने यह कन्फर्म कर दिया है कि उनका फ्लैगशिप फोन आसुस ज़ेनफोन 6Z 19 जून को लांच किया जाएगा। कुछ समय पहले उच्च न्यायलय ने सभी ज़ेनफोन के उत्पादों और उनके विज्ञापनो पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया था जिसकी वजह से यह देरी से लांच हो रहा है। पहले यह फोन आसुस ज़ेनफोन 6 के नाम से आने वाला था लेकिन प्रतिबंध की वजह से इसे आसुस ज़ेनफोन 6Z  के नाम से लांच किया जा रहा हैं।

आसुस कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन में एक छोटा सा मोटोराइज्ड कैमरा दिया है जो इस फ़ोन की सबसे बड़ी विषेशता है। यह मोटोराइज्ड कैमरा इसे 180 डिग्री तक घुमा देता है और जिससे यह कैमरा फ्रंट और रियर दोनों में काम आता है। इसमें दो कैमरे लगे है, पहला सोनी का IMX586 48 मेगापिक्सेल जिसका अपरचर f/1.79 है और दुसरा 13 मेगापिक्सेल का 125 डिग्री अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ आता है।

Asus ज़ेनफोन 6Z के प्राइस की बात करे तो कंपनी ने यह अभी कन्फर्म नहीं किया है, लेकिन आसुस ज़ेनफोन 6 के जैसे सामान फीचर होने से इंडिया के बाहर लॉन्च हुए इस फोन के कीमत का अनुमान लगाया जा सकता है, जिसमे 6जीबी+64जीबी वेरिएंट की कीमत EUR 499 (लगभग 39,100) और 6जीबी+128जीबी वेरिएंट की कीमत EUR 559 (लगभग 43,800) और 8जीबी+256जीबी वेरिएंट की कीमत EUR 599 (लगभग 47,000) रुपये हो सकती है।

Asus Zenfone 6Z की स्पेसिफिकेशन :-
  • डिस्प्ले : 6.4-inch IPS LCD screen with a resolution of 1080 x 2340 pixels and Gorilla Glass 6
  • प्रोसेसर : Snapdragon 855 SoC with 2.84 GHz octa-core CPU and Adreno 640 GPU
  • रैम और स्टोरेज : 6 or 8 GB of LPDDR4X RAM and 64, 128, or 256 GB of UFS 2.1 storage
  • कैमरा : Sony flagship IMX586 48MP image sensor + 13MP, 125° ultrawide camera sensor
  • बैटरी : 5,000 mAh battery with support for Quick Charge 4.0
  • कनेक्टिविटी :  Wi-Fi 802.11ax, Bluetooth 5.0, NFC, USB-C, FM and P2 input 
  • सॉफ्टवेयर :  Android 9 Pie with ZenUI 6 interface
  • वजन : 190 ग्राम 








No comments

Please do not enter any spam link in the comment box.