Oppo Reno 10x Zoom Review
ओप्पो रेनो 10x ज़ूम लॉन्च, कीमत 39,990 से शुरु
ओप्पो कंपनी ने अपनी flagship फोन oppo reno के दो नए स्मार्टफोन को इंडिया मे लॉन्च कर दिया है, और इसकी शुरुआती कीमत 39,990 रुपए रखी गई हैं। दोनों ही फोन में कमाल के features दिए गए हैं। आइए जानते हैं इसकी specification के बारे में...
Oppo reno 10x ज़ूम के बॉडी और स्क्रीन:-
अगर बात करे कैमरा की तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है, जिसमे प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सेल का है, तथा सेकंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा वाइड एंगल के साथ आता है, तीसरा कैमरा 13 मेगापिक्सेल का है जिसमें परिस्कोपिक लेंस लगा हुआ है जो 5x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 10x ज़ूम भी देता है। सेल्फी की बात करे तो इसमें 16 मेगापिक्सेल का मोटोराइज्ड पॉपअप कैमरा दिया गया है, इसमें अन्य फ़ोन की तरह पॉपअप कैमरा नहीं है बल्कि इसका शेप शार्क के फिन जैसा है, जिसे कंपनी ने दो लाख से ज्यादा बार टेस्ट किया है।
Oppo reno 10x ज़ूम के बॉडी और स्क्रीन:-
ओप्पो रेनो 10x ज़ूम डिस्प्ले
oppo reno में 6.6 इंच की AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जिसका resolution 1080x2340p है। फोन के सामने डिस्प्ले में गोरिल्ला ग्लास 6 का प्रयोग किया है वही फोन के पीछे की तरफ गोरिल्ला ग्लास 5 लगाया गया है जिससे पीछे की तरफ ग्लासी लुक देखने को मिलता है। इसका वजन मात्र 210 ग्राम हैं। इसमें किसी भी प्रकार का नॉच देखने को नहीं मिलता है। इस फोन के साथ 20 watt का चार्जर USB Type-C के साथ आता है, जो फोन को आधे घंटे में 75 प्रतिशत तक चार्ज कर देता है।
|
oppo reno में 6.6 इंच की AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जिसका resolution 1080x2340p है। फोन के सामने डिस्प्ले में गोरिल्ला ग्लास 6 का प्रयोग किया है वही फोन के पीछे की तरफ गोरिल्ला ग्लास 5 लगाया गया है जिससे पीछे की तरफ ग्लासी लुक देखने को मिलता है। इसका वजन मात्र 210 ग्राम हैं। इसमें किसी भी प्रकार का नॉच देखने को नहीं मिलता है। इस फोन के साथ 20 watt का चार्जर USB Type-C के साथ आता है, जो फोन को आधे घंटे में 75 प्रतिशत तक चार्ज कर देता है।
प्रोसेसर और सॉफ्टवेयर:-
ओप्पो रेनो 10x ज़ूम में लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 855 ऑक्टाकोर प्रोसेसर देखने को मिलता है और साथ ही इसमें एड्रिनो 640 जीपीयू भी लगा है जो गेम्स को स्मूथली रन करता है। वही इसके सॉफ्टवेयर की बात करे तो इसमें एंडरॉयइड 9.0 दिया गया है जो ओप्पो के कलर ओएस 6 सपोर्ट करता है।
सिक्योरिटी और कनेक्टिविटी :-
सिक्युरिटी की बात की जाये तो इसमें अंडर फिंगरप्रिंट डिस्प्ले दिया गया है और साथ ही इसमें फेस अनलॉक का ऑप्शन भी मिलता है। यदि बात करे कनेक्टिविटी की तो इसमें सारे फीचर्स मौजूद है, जैसे - Type-C port, NFC, Dual sim, 4G Volte, ब्लुटूथ, wifi आदि।
Oppo रेनो 10x ज़ूम का कैमरा :-
अगर बात करे कैमरा की तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है, जिसमे प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सेल का है, तथा सेकंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा वाइड एंगल के साथ आता है, तीसरा कैमरा 13 मेगापिक्सेल का है जिसमें परिस्कोपिक लेंस लगा हुआ है जो 5x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 10x ज़ूम भी देता है। सेल्फी की बात करे तो इसमें 16 मेगापिक्सेल का मोटोराइज्ड पॉपअप कैमरा दिया गया है, इसमें अन्य फ़ोन की तरह पॉपअप कैमरा नहीं है बल्कि इसका शेप शार्क के फिन जैसा है, जिसे कंपनी ने दो लाख से ज्यादा बार टेस्ट किया है।
hi
ReplyDelete